Sunday, January 5, 2025

छत्तीसगढ़ः 3 जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ DGP ने की हाईलेवल मीटिंग

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में पिछले सप्ताह हुए नक्सली हमले के बाद सुरक्षा जवानों ने सर्च ऑपरेशन में काफी तेज कर दिया है. बता दें कि नक्सली हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अब अटैकिंग मोड पर पुलिस बल कार्य करने की तैयारी में जुटी है. दक्षिण बस्तर के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के डीजीपी (DGP) अशोक जुनेजा ने दंतेवाड़ा में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हाईलेवल मीटिंग ली. इस बैठक में दक्षिण बस्तर के तीन जिलों के पुलिस अधिक्षक समेत अन्य पुलिस ऑफिसर शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अरनपुर नक्सली हमले में हुई चूक पर काफी विचार-विमर्श करते हुए मंथन किया गया, वहीं नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ठोस रणनीति भी बनाई गई।

अधिकारियों के साथ बैठक

जानकारी के अनुसार अरनपुर में हुई नक्सली हमले के बाद बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लड़ने के लिए अब संयुक्त रूप से बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया जाएगा। दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा जैसे जिले में पुलिस जवानों को नक्सलियों के कोर क्षेत्रों में भेजने के लिए एक एक टीम तैयारी की जा रही है. बता दें कि पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा बस्तर में ही रुके हुए हैं. उन्होंने कल यानी बुधवार को नारायणपुर और सुकमा में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली थी. इसके बाद गुरुवार को यानी आज वे दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने दंतेवाड़ा, सुकमा जिले के विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकी की है।

डीजीपी ने दिए निर्देश

डीजीपी (DGP) अशोक जुनेजा ने दो दिवसीय बस्तर दौरे पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस और सुरक्षा जवानों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किये जा रहे नवीन कैम्प स्थापना, सड़क सुरक्षा, सामुदायिक पुलिसिंग, निर्माणाधीन पुल-पुलियों और अन्य विकास कार्यों सहित नक्सलियों द्वारा चलाए जा रहे टीसीओसी (TCOC) के दौरान सावधानी बरतते हुए नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने, विकास कार्यों की सुरक्षा और वीआईपी सुरक्षा के बारे में पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा बलों के ऑफिसरों को दिशा-निर्देश दिए।

मौजूद अधिकारी

डीजीपी समीक्षा बैठक के दौरान सीआरपीएफ (CRPF) एडीजी वितुल कुमार, एडीजी (ADG) नक्सल आपरेशन विवेकानंद, बस्तर आईजी (IG) सुन्दरराज पी., सीआरपीएफ आईजी (CRPF IG) साकेत कुमार सिंह, आईटीबीपी आईजी (ITBP IG) संजीव रैना, डीआईजी (DIG) दन्तेवाड़ा कमलोचन कश्यप, दंतेवाडा पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी, सुकमा पुलिस अधिक्षक सुनील शर्मा, बीजापुर पुलिस अधिक्षक आंजनेय वार्ष्णेय समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news